जयपुर. राज्य की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने जन प्रतिनिधियों की राय पर गुरुवार देर रात 14 आरएएस अफसरों को तबादला (Ashok Gehlot government big decision) किया, जिसमें 8 एपीओ चल रहे अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है. बता दें कि गुरुवार को जयपुर में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा (Rajasthan Congress in Charge Randhawa) ने सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में अधिकारियों के तबादले का मुद्दा उठा था.
इनका हुआ तबादला: कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई सूची में आत्मराम चौधरी को राज्य राजस्व सूचना निदेशालय जयपुर से सचिव राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, संचिता विश्नोई को सचिव राजस्थान आवासन मंडल जयपुर से संयुक्त सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर, दलबीर सिंह को उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपीएमआई पाली से विशेष अधिकारी राजस्थान आवासन मंडल जयपुर.
पढ़ें:विभिन्न जिलों के 86 स्कूल व्याख्याताओं का एक ही जिले में तबादला, हाईकोर्ट ने लगाई रोक