जयपुर.राजधानी जयपुर का सबसे बड़ा बस स्टैंड सिंधी कैंप अतिक्रमण का बस स्टैंड बनता जा रहा था. सिंधी कैंप बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रशासन की ओर से दुकानदारों को दुकान दी गई थी. लेकिन दुकानदारों ने यात्रियों की सुविधाओं की जगह असुविधा देते हुए दुकानों के आगे करीब 7 फिट तक का अतिक्रमण कर लिया था.
ऐसे में पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता था. जिसको लेकर ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. आपको बता दें कि प्रशासन की ओर से दुकानदारों को बस स्टैंड पर दुकानें अलॉट की गई थी. ऐसे में दुकानदारों ने दुकान के आगे 7 फुट तक कब्जा कर लिया था. जिसको लेकर etv भारत ने अधिकारियों को अवगत कराया.