जयपुर.कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नोडल अधिकारी और ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने सोमवार को बगराना, नायला और महलां में तैयार किये जा रहे क्वारेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया. इसी के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए. जेडीसी टी.रविकांत और जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम भी इस निरीक्षण में मौजूद रहे.
क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण शर्मा ने सबसे पहले सीतापुरा स्थित ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण किया. यहां कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी और सेकेंड्री कॉन्टेक्ट्स को क्वारेंटाइन कर रखा गया है. उन्होंने यहां के सभी प्राइमरी कॉन्टेक्ट्स का पीसीआर टेस्ट करान और क्वारेंटाइन प्रोटोकॉल का सख्ती से पालना करवाने के निर्देश दिए गए. इसी के साथ शर्मा के क्वारेंटाइन किए गए लोगों की दिनचर्या, भोजन प्रबंधन, सेनेटाइजेशन, कचरा निस्तारण की जानकारी भी ली.
ये पढ़ें-केंद्र पर आरोप लगाना छोड़ें CM, पहले करें खुलासा अपने खजाने से कितना पैसा जारी किया : कटारिया
वहीं अजिताभ शर्मा ने बगराना आवासीय योजना में क्वारेंटाइन सुविधा के लिए तैयार किये जा रहे आवासों का निरीक्षण कर सभी कमरों में पंखे, रोशनी, सफाई, पानी की सुविधा, सेंटर शुरू किए जाने की स्थिति में क्वारेंटाइन किए गए लोगों के भोजन, सेनिटाइजेशन,क्वारेंटाइन प्रोटोकाॅल पालना के लिए पर्याप्त कार्मिकों की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा की. यह सेन्टर जेडीए द्वारा करीब 1800 लोगों के क्वारेंटाइन सुविधा के लिए तैयार करवाया जा रहा है.
ये पढ़ें-जयपुरः लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने देशभर में 1150 टन चिकित्सा वस्तुओं का किया परिवहन
इसी के साथ नोडल अधिकारी ने नायला स्थित दस्तकार नगर आवासीय योजना में भी क्वारेंटाइन सुविधा का निरीक्षण कर निर्धारित सभी आवासों को जल्द से जल्द कार्यस्थिति में लाने के लिए निर्देश दिया. यह सेंटर करीब 2 हजार लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए बनाए जा रहें हैं. इसके बाद उन्होंने हाउसिंग बोर्ड की महलां स्थित आवासीय योजना में तैयार किए जा रहे फ्लेट्स का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने कहा कि सभी क्वारंटाइन सेंटर जल्द से जल्द सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ वर्किंग कंडीशन में लाए जाएं. एक बार लोग जब यहां आ जाएं तो सुविधा के साथ सबसे बड़ी चुनौती क्वारेंटाइन प्रोटोकाॅल की पालना करवाने की रहेगी. इन सभी इंतजामों का रोड मैप पहले ही तैयार कर लिया जाए.