जयपुर.बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान खान एक दुर्लभ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे और एक दिन पूर्व ही उन्हें खराब स्वास्थ्य के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. एक महान अभिनेता के निधन के बाद फिल्म जगत में शोक की लहर है.
इरफान खान को दी श्रद्धांजलि ईटीवी भारत को भेजे खास वीडियो में शोक व्यक्त करते हुए अभिनेता फिरोज खान ने साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि, बहुमुखी प्रतिभा संपन्न यदि कोई कलाकार था तो उनका नाम इरफान खान और वो आज हमारे बीच नहीं रहे. पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और ये हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे वक्त पर हम उनके अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए. इरफान खान हमारे बहुत अच्छे मित्रों में से थे और करियर की जब शुरुआत हुई थी, तब उस वक्त वो उनके साथ डीडी पर आने वाले चाणक्य टीवी सीरियल में काम करते थे.
ये पढ़ें-इरफान खान के इंतकाल पर राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक, कहा- देश ने एक नैसर्गिक कलाकार खो दिया
वहीं अभिनेता फिरोज खान ने नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, आज फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही दुखद दिन है. क्योंकि हम सब का प्रिय कलाकार इरफान खान अब नहीं रहा. वो शख्स बहुत अच्छा कलाकार के साथ एक अच्छा इंसान भी था और मेरी खुशकिस्मती है कि मैने उनके साथ फिल्म त्रिकाल में काम किया था. इरफान खान अपने काम में निपुण और उसके साथ काम करते हुए मजा आया. लेकिन आज एक बहुत झटका लगा है कि मौत उसको अपने साथ ले चली गई. हकीकत में वो मुकद्दर का सिकंदर ही कहलाएगा. क्योंकि वो सिर्फ अपनी यादें छोड़ कर चला गया.
ये पढ़ें-कोरोना लॉकडाउन : काम से अनुपस्थित रहने वाले तीन डिस्कॉम अभियंता निलंबित
इसके साथ ही एक्टर गवि चहल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, बहुत दुख की बात है कि इरफान खान साहब अब हमारे बीच नहीं रहे. ये उनके चल जाने की कोई उम्र नहीं थी बल्कि बहुत कम उम्र में वो अलविदा कह गए. ये सिर्फ हिंदी सिनेमा जगत के लिए नहीं बल्कि विश्व सिनेमा जगत का नुकसान है. खान साहब जितने अच्छे कलाकार थे, उतने ही अच्छे इंसान भी थे. ऐसे समय मे भगवान उनके परिवार को दुख सहन करने की क्षमता दें.