चाकसू (जयपुर). चाकसू के तितरिया ग्राम पंचायत में सरपंच प्रत्याशी सुरज्ञानी देवी मीणा के बेटे पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित मुकेश मीणा हादसे में गले के नीचे शरीर तक करीब 20-25 फीसदी तक झुलस गया है. पीड़ित का जयपुर में इलाज चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे और पीड़ित का कुशलक्षेम जाना. विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने पीड़ित परिवार से पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही परिजनों को दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और न्याय दिलाने को लेकर आश्वस्त कर ढाढ़स बंधाया. विधायक सोलंकी ने शिवदासपुरा एसएचओ और डीसीपी से संबंधित मामले में जल्द ही न्याय दिलाने की बात कही है.