राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जल्द रजिस्ट्री कराने की एवज में मांगी रिश्वत, 8 हजार रुपए लेते बाबू गिरफ्तार

सीकर एसीबी टीम ने मंगलवार को नागौर के परबतसर तहसील कार्यालय में (ACB team took action in Nagaur) कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्री बाबू के पद पर कार्यरत देवेंद्र सिंह को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है.

ACB team took action in Nagaur,  arrested information assistant taking a bribe
8 हजार रुपए लेते बाबू गिरफ्तार.

By

Published : Aug 30, 2022, 6:19 PM IST

नागौर.जिले के परबतसर तहसील कार्यालय में सीकर की एसीबी टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने रजिस्ट्री बाबू के पद पर (ACB team took action in Nagaur) कार्यरत सूचना सहायक देवेंद्र सिंह को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी देवेंद्र सिंह ने परिवादी राजू से रजिस्ट्री के कमीशन और जल्दी ऑनलाइन करने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

परिवादी ने मामले की शिकायत सीकर एसीबी में की थी. सीकर एसीबी ने सूचना की तस्दीक करके मंगलवार को कार्रवाई की है. एसीबी के सीओ जाकिर अख्तर की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी बाबू को 8 हजार रुपए की रिश्वत (taking a bribe of Rs 8 thousand) लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के आवास सहित अन्य ठिकानों की जांच एसीबी की ओर से की जाएगी. जिसमें और खुलासे होने की संभावना है. एसीबी ने बताया कि आरोपी देवेंद्र सिंह तहसील परबतसर में सूचना सहायक व रजिस्ट्री का काम करता है. इसने परिवादी राजू से जल्द रजिस्ट्री करने और ऑनलाइन करने की एवज में रिश्वत मांगी थी.

पढ़ेंः एसीबी का कोटा और जयपुर में एक्शन, जेके लोन का अधीक्षक 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details