चौमूं (जयपुर). एसीबी की टीम सोमवार को चौमूं नगरपालिका पहुंची. यहां टीम के आने के बाद नगर पालिका में हड़कंप मच गया. कर्मचारी इधर-उधर भागते हुए नजर आए. गौरतलब है कि एसीबी की टीम एक पुराने मामले की तफ्तीश करने के लिए यहां पहुंची है.
अधिशासी अधिकारी के कमरे में फाइलों की जांच एसीबी के अधिकारी कर रहे हैं. एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो साल पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों में गड़बड़ की शिकायत हुई थी. इसी मामले को लेकर स्वच्छ भारत मिशन की फाइलें खंगाली जा रही हैं.
पढ़ें-जयपुर: अब अधिकारी अवैध निर्माण सीज तो कर सकेंगे, लेकिन खोलने की पावर नहीं, गहलोत सरकार लाने जा रही ये बिल
बता दें कि फेरोकवर घोटाले और शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ की जांच के लिए पहले भी एसीबी की टीम चार पांच बार यहां आ चुकी है. लेकिन अभी तक इस पूरे मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. चौमूं नगरपालिका में करीब 3 साल पहले फेरोकवर और स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय निर्माण में किए गए भुगतान को लेकर शिकायत ACB के हुई थी. इसको लेकर ACB की टीम कई बार नगर पालिका पहुंच चुकी है.