आज का पंचाग(Aaj ka Panchang): आज दिनांक 25 मार्च 2023 है. पंचांग के अनुसार वार शनिवार है. तिथि 04 चतुर्थी 16:23 तक है. इस समय शुक्ल पक्ष के साथ चैत्र माह चल रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, नक्षत्र भरणी चल रहा है, जो 13:18 तक है. योग विष्कुंम्भ 24:18 है. करण विष्टि 16:23 है. आज चन्द्रमा मेष राशि में रहे फिर 19:24 पर वृषभ राशि में प्रवेश करेगा.
आज के पंचांग के अनुसार सूर्योदय सुबह 6 बजकर 39 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 18 बजकर 39 मिनट पर होगा. वहीं, आज पूर्व की तरफ दिशा शूल पड़ रहा है. इसके निवारण के लिए उपाय है कि उड़द का सेवन करें, दोष समाप्त हो जाएंगे. इस समय वसंत ऋतु चल रही है.
पढ़ें.Horoscope 25 March 2023 : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
जानें राहु काल की दशा
गुलीक काल 06:28 से 07:59 तक रहेगा. राहु काल 09:30 से 11:02 तक होगा. हिंदू धर्म में पंचांग को सनातनी कैलेंडर मानते हैं. आज अभिजीत मुहूर्त 12:09 से 12:57 तक है. विक्रम संवत 2080 चल रहा है जबकि शक संवत 1945 है. पंचांग के अनुसार युगाब्द 5125 है और संवत्सर पिंगल है.
चौघड़िया दिन-रात का: दिन का चौघड़िया का चंचल 12:33 से 14:04 तक है. इसमें लाभ 14:04 से 15:36 तक मिलेगा, अमृत काल 15:36 से 17:07 तक. शुभ समय 07:59 से 09:30 तक. चौघड़िया रात का लाभ 18:38 से 20:07 तक, फिर 04:58 से 06:27 तक, शुभ 21:36 से 23:04 तक. अमृत काल 23:04 से 00:33 तक, चंचल 00:33 से 02:01 तक है.
आज के विशेष योग:वर्ष का 004 दिन, भद्रा समाप्त 16:23 एवं रवियोग प्रारंभ 13:18 पर समाप्त और 13:18 से 16:23 से शुरू होगा. मेला बूढ़ी गणगौर और गुरु अंगददेव पुण्य दिवस है.
वास्तु टिप्स:घर के दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा न लगाएं.