बस्सी (जयपुर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही रैलियां निकालकर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है. इसी के तहत बस्सी क्षेत्र की ग्राम पंचायत साभरिया में शनिवार को रैली निकाली गई. इस दौरान घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए गए.
टीम के सदस्यों ने लोगों की समझाइश करते हुए कहा कि हमें वायरस के कारण संक्रमित होने पर घबराना नहीं चाहिए. हौसला रखते हुए उपचार कराना चाहिए. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए सभी लोगों को मिलकर प्रशासन की मदद करनी चाहिए.