जयपुर. जल जीवन मिशन के अन्तर्गत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधांश पंत की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जेजेएम के तहत 675 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. इन परियोजनाओं के तहत प्रदेश के 1290 गांवों में 3 लाख 38 हजार 919 घरों को नल से जल कनेक्शन दिए जाएंगे.
एसीएस पंत ने बताया कि बैठक में प्रदेश के 1136 गांवों के लिए क्षेत्रीय परियोजनाओं सहित 674 सिंगल विलेज एवं स्माल मल्टी विलेज स्कीम को मंजूरी दी गई. इनसे 2 लाख 49 हजार 166 हर घर नल कनेक्शन दिए जाएंगे. इसी प्रकार मेजर प्रोजेक्ट्स के तहत बीकानेर जिले में नोखा के 154 गांवों और ढाणियों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना आधारित सतही जल स्रोत से जोड़ने के लिए एक मल्टी विलेज स्कीम स्वीकृत की गई. इस योजना के तहत 89 हजार 753 हर घर नल कनेक्शन दिए जाएंगें.
पंत ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री की 2021-2022 की बजट घोषणा के अनुरूप ईसरदा बांध के द्वितीय चरण में अलवर जिले के 1118 गांव और चार कस्बों तथा जयपुर जिले के 1429 गांवों एवं 7 कस्बों की डीपीआर बनाने के लिए एक करोड़ 2 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इसके अलावा सर्वें एवं विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के 7 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई.