राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2020 के पहले माह में ही जयपुर एयरपोर्ट पर दर्ज की गई 6.7 फीसदी यात्री भार की गिरावट - Jaipur airport passenger load drop

प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट पर यात्री भार में लगातार गिरावट का दौर जारी है. बता दें कि जनवरी 2020 में जयपुर एयरपोर्ट से 4.78 लाख यात्रियों ने यात्रा की जबकि जनवरी 2019 में यह आंकड़ा 5.12 लाख था. दोनों वर्षों का आंकलन किया जाए तो यात्रियों में 6.7 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई है.

Jaipur airport passenger load drop
जयपुर एयरपोर्ट पर दर्ज की गई 6.7 फीसदी यात्री भार गिरावट

By

Published : Mar 8, 2020, 2:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में लगातार गिरावट का दौर जारी है. जनवरी माह में जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार की तुलना पिछले साल से की जाए तो जनवरी 2020 में जयपुर एयरपोर्ट की यात्री भार में गिरावट देखने को मिली है.

जयपुर एयरपोर्ट पर दर्ज की गई 6.7 फीसदी यात्री भार गिरावट

जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2020 में जयपुर एयरपोर्ट से 4.78 लाख यात्रियों ने यात्रा की जबकि जनवरी 2019 में यह आंकड़ा 5.12 लाख था, जिसमें 5.12 लाख यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की थी, वहीं दोनों वर्षों का आकलन किया जाए तो यात्रियों में 6.7 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई है.

वित्तीय वर्ष 2019 और 2020 में अब तक 43.05 लाख यात्रियों ने यात्रा की है, जबकि वर्ष 2018 और 2019 में जनवरी तक 45.08 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी. जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो एविएशन सेक्टर में चल रहे मंदी के दौर के चलते लगातार जयपुर एयरपोर्ट पर यह गिरावट दर्ज की जा रही है.

बता दें कि पिछले साल जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भाग 55 लाख से अधिक दर्ज किया गया था. इस बार जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भर में आ रही गिरावट के चलते यह अंदाज लगाया जा रहा है कि, जयपुर एयरपोर्ट पर इस बार यात्री भार 50 लाख के नीचे ही दर्ज किया जाएगा. ये जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन के लिए एक चिंता का विषय भी बन गया है. हालांकि, जयपुर एयरपोर्ट पर अभी विंटर शेड्यूल चल रहा है और 29 मार्च से समर शेड्यूल लागू होगा. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से कई शहरों की एयर कनेक्टिविटी जोड़ने के आसार भी लगाए जा रहे थे, जिस पर एक बार फिर पानी फिर गया है. जयपुर एयरपोर्ट से इस बार 2 शहरों की एयर कनेक्टिविटी भी कम हो रही है.

पढ़ें- जयपुर: सुरक्षा मापदंडों को जांचने के लिए मेट्रो स्टेशन पर की गई मॉक ड्रिल

जेट एयरवेज के बंद होने से लगा बड़ा झटका

एविएशन सेक्टर में जेट एयरवेज के बंद होने के बाद से ही जयपुर एयरपोर्ट को एक बड़ा झटका लगा था. जेट एयरवेज से जयपुर एयरपोर्ट से कई शहरों की एयर कनेक्टिविटी थी. ऐसे में जेट एयरवेज के बंद होने की वजह से चंडीगढ़, इंदौर सहित कई शहरों की एयर कनेक्टिविटी बंद हो गई और जयपुर एयरपोर्ट के यात्री भार में भी लगातार गिरावट आ रही है. ऐसे में अब एयरपोर्ट दूसरी फ्लाइट्स के जरिए उन शहरों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सभी प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details