जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वनरक्षक के 2300 पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा में लगभग 50 फीसदी ही (Rajasthan forest guard recruitment exam) अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. परीक्षा के दूसरे दिन पहली पारी में 52.62% अभ्यर्थी शामिल हुए. इससे पहले शनिवार को पहली पारी में 49.19%, जबकि दूसरी पारी में 51.62% छात्र उपस्थित रहे थे. परीक्षार्थियों की मानें तो वनरक्षक भर्ती परीक्षा में कट ऑफ 70% से पार जा सकती है. वनरक्षक भर्ती परीक्षा की चौथी पारी में 52.46 फीसदी उपस्थिति रही है. वहीं चार पारियों में हुई परीक्षा में कुल 51.47 फीसदी उपस्थिति रही है.
प्रदेशभर में 2300 पदों के लिए हो रही वनरक्षक भर्ती परीक्षा में प्रदेश के 16 लाख 36 हजार 516 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. पंजीकृत अभ्यर्थियों के आधार पर एक पद के लिए 711 स्टूडेंट्स में मुकाबला होना था जो अब 50% पर सिमट कर रह गया है. रविवार को प्रदेश के 30 जिलों में तीसरी और चौथी पारी की वनरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. इसके लिए प्रदेश में सबसे ज्यादा 215 परीक्षा केंद्र जयपुर में बनाए गए. जहां 2 दिन में तीन लाख 19 हजार 61 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. शनिवार को भर्ती परीक्षा के दौरान पेपर लीक की आशंका के चलते रविवार को प्रशासन और ज्यादा मुस्तैद नजर आया.
पढ़ें. वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दो चरण संपन्न, पहली पारी में 49.19 प्रतिशत तो दूसरी पारी में 51.62 फीसदी रहे उपस्थित
पहले दिन दो पारियों की परीक्षा में प्रदेशभर में किसी तरह की नकल का मामला सामने नहीं आया है. वहीं दूसरे दिन भी पुलिस और एसओजी की टीम तीसरी और चौथी पारी की परीक्षा में भी निगरानी रखी. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया. वहीं परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड दिखाकर राजस्थान रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में फ्री में सफर करने की व्यवस्था रखी गई.
परमिशन लेटर में अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर तय परीक्षा समय के 1:30 घण्टे पहले ही पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया था, ताकि तलाशी के बाद समय पर एग्जाम हॉल में जा सकें. परीक्षा शुरू होने के तय समय के बाद किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया. रविवार को पहली पारी सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक हुई. जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी.
पढ़ें. वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, दूसरी पारी में हुई परीक्षा निरस्त...2 लाख से अधिक परीक्षार्थी दोबारा देंगे एग्जाम
कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के 30 जिलों में वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, पाली, धौलपुर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, दौसा, सवाईमाधोपुर, चूरू, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, हनुमानगढ़ और प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के आभूषण पहनने पर रोक लगाई गई है. छात्रों के हाथों में बंधी हुई मोली के धागे तक को खुलवाया गया. वहीं, पेपर लीक की आशंका के चलते राजसमंद पुलिस ने एसओजी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को भी दबोचा था. वहीं दौसा में जिला स्पेशल टीम ने 1 परीक्षार्थी को स्टेशन पर दबोचा है.
झालावाड़ में घंटों करना पड़ा इंतजार : झालावाड़ के केंद्रीय बस स्टैंड पर रविवार शाम रोडवेज बसों के समय पर न मिलने से वनरक्षक भर्ती परीक्षा देने आए जिले के बाहर के अभ्यर्थियों को घंटो तक बसों का इंतजार करना पड़ा. वहीं, कुछ अभ्यर्थी बसों के समय पर न मिलने से ट्रक, मिनी ट्रक, टैक्सी एवं प्राइवेट वाहनों में जोखिम भरी यात्रा करते भी नजर आए. रविवार को परीक्षा का अंतिम व चौथे चरण का पेपर शाम 4:30 समाप्त हो गया. इसके पश्चात अभ्यर्थियों की भारी भीड़ झालावाड़ के केंद्रीय बस स्टैंड पर उमड़ पड़ी. रोडवेज प्रशासन की ओर से उचित व्यवस्था नहीं की गई थी. इसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.