राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झोटवाड़ा विधानसभा के पंचायती राज चुनाव को देखते हुए कालवाड़ पुलिस ने की कार्रवाई, 5 अभियुक्त गिरफ्तार - 5 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

जयपुर के कालवाड़ में पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों के अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है. वहीं, बुधवार को पुलिस ने इस अभियान के तहत 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 52 प्रकार के ताश के पत्ते और अन्य प्रकार के खेलने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

rajasthan news, jaipur news
अवैध गतिविधियों के तहत 5 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2020, 10:02 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).शहर के कालवाड़ में पंचायती चुनाव के मद्देनजर कालवाड़ पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ अपराधों की रोकथाम के लिए पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण को देखते हुए अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

उन्होंने कहा कि डीसीपी के निर्देश पर एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपरविजनन में टीम गठित की गई. गठित टीम अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र याद, कॉन्स्टेबल सुनिल सैनी, शेर सिंह, हीरालाल की विशेष टीम गठित की गई है.

वहीं, मुखबिर की सूचना पर ग्रामीण इलाकों में हो रहे अपराधों पर निगरानी शुरू की गई. इसी के तहत कालवाड़ कस्बे के बाहर मंडा रोड निजी स्कूल के पास से पुलिस ने पांच अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए धर दबोचा. जुआ खेलने वाले युवकों में सभी कालवाड़ थाना क्षेत्र के हैं. पकड़े गए अभियुक्तों में (1) विशाल रेगर उम्र 20 साल निवासी कालवाड़, (2) सुभाष रेगर उम्र 22 साल निवासी रेगरो का मोहल्ला कालवाड़ (3) नरेश मीणा उम्र 28 साल निवासी गुर्जरों का मोहल्ला कालवाड़ (4) कमलेश कुमावत उम्र 35 साल गुर्जरों का मोहल्ला कालवाड़ (5) सोहन प्रजापत उम्र 39 साल निवासी मुंडोता रोड कालवाड़ आदि को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें-जयपुरः हाथरस गैंगरेप में न्याय की मांग लेकर सड़कों पर उतरे लोग, आरोपियों को फांसी देने की रखी मांग

वहीं, गिरफ्तार किए गए लोगों से जुआ राशि बरामद की गई है. साथ ही 52 प्रकार के ताश के पत्ते और अन्य प्रकार के खेलने के उपकरण भी बरामद किए. वहीं, विशाल रेगर के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं. सुभाष रेगर के खिलाफ भी कालवाड़ थाने में 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details