जयपुर. राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट पर सोने के तस्कर पकड़े जाना एक आम बात लगने लगी है. यहां पिछले तीन दिन में दूसरी बार सोने के तस्कर को कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 483 ग्राम सोना मिला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
जयपुर एयरपोर्ट पर 16 लाख रुपए का सोना जब्त...तस्कर गिरफ्तार - सांगानेर एयरपोर्ट
सांगानेर एयरपोर्ट पर एक तस्कर से 483 ग्राम सोना पकड़ा गया है. जिसकी कीमत 16 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. पिछले तीन दिन में सोने की तस्करी का दूसरा मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार दुबई से जयपुर आए युवक के संदिग्ध दिखने पर कस्टम आयुक्त मंसूर अली के नेतृत्व में अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. तो वह उनके सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. यात्री की तलाशी के दौरान उसके अंतर्वस्त्रों से 483 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कीमत 16 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है
आपको बता दें कि सांगानेर एयरपोर्ट पर अप्रैल महीने में 10 दिनों में 5 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें तस्करों से लाखों रुपए का सोना बरामद किया गया है.