राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर 16 लाख रुपए का सोना जब्त...तस्कर गिरफ्तार - सांगानेर एयरपोर्ट

सांगानेर एयरपोर्ट पर एक तस्कर से 483 ग्राम सोना पकड़ा गया है. जिसकी कीमत 16 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. पिछले तीन दिन में सोने की तस्करी का दूसरा मामला सामने आया है.

सांगानेर एयरपोर्ट पर पकड़ा सोना

By

Published : Apr 12, 2019, 10:27 PM IST

जयपुर. राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट पर सोने के तस्कर पकड़े जाना एक आम बात लगने लगी है. यहां पिछले तीन दिन में दूसरी बार सोने के तस्कर को कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 483 ग्राम सोना मिला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

सांगानेर एयरपोर्ट पर पकड़ा 483 ग्राम सोना

जानकारी के अनुसार दुबई से जयपुर आए युवक के संदिग्ध दिखने पर कस्टम आयुक्त मंसूर अली के नेतृत्व में अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. तो वह उनके सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. यात्री की तलाशी के दौरान उसके अंतर्वस्त्रों से 483 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कीमत 16 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है

आपको बता दें कि सांगानेर एयरपोर्ट पर अप्रैल महीने में 10 दिनों में 5 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें तस्करों से लाखों रुपए का सोना बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details