राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली क्षेत्र के गांवों में 4 मशीनों के जरिए किया जाएगा सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जयपुर के कोटपूतली क्षेत्र के गांवों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. इसी क्रम में विधायक और राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने मंगलवार को पंचायतों में छिड़काव के लिए 4 मशीनों को रवाना किया.

Sodium hypochlorite spray, Jaipur News
कोटपूतली के गाँवों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के लिए 4 मशीनें तैनात

By

Published : Mar 31, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 5:49 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). कोरोना के खिलाफ इस महायुद्ध में कोटपूतली भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जहां राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने कल समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये. वहीं मंगलवार को पंचायतों में सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव के लिए 4 मशीनों को रवाना किया गया है.

कोटपूतली के गाँवों में सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के लिए 4 मशीनें तैनात

कोटपूतली विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने मंगलवार को क्षेत्र के गांवों को सैनिटाइज करने के लिए 4 ट्रैक्टर मशीनों को रवाना किया. हर ट्रैक्टर 500 लीटर की टंकी रखी गई है. हर टंकी में 50 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड मिलाया गया है. पूरी तहसील को 4 जोन में बांट कर सभी गांवों को सेनेटाइज करने की योजना बनाई गई है. इसके अलावा, कोरोना से बचाव के लिए यादव ने विधायक निधि से भी 25 लाख रुपये की अनुशंसा की है.

पढ़ें-पाली : महामारी की स्थिति में भी भामाशाह आगे, निशुल्क उपलब्ध करवा रहे पीपीई सूट

कोरोना से बचाव के लिए तो कोशिशें की ही जा रही हैं. इसके साथ ही जरूरतमंदों और दिहाड़ी मजदूरों को भोजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है. कोटपूतली कस्बे में कई जगह सामुदायिक रसोई चलाई जा रही हैं. नेशनल हाईवे पर पुलिस ने भी कई जगह पर भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए गए हैं. ये हाईवे से गुजरने वाले लोगों के लिए हैं. क्योंकि इस समय होटल और ढाबे भी लॉक डाउन में पूर्णतया बंद हैं.

Last Updated : Mar 31, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details