राजस्थान

rajasthan

Loot on Highway: हाइवे पर लूट की वारदात देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2023, 7:24 PM IST

जयपुर से खाटूश्यामजी जा रहे लोगों को लूटने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से हथियार और लूटा गया सामान बरामद किया गया है.

3 miscreants arrested in highway loot case in Jaipur
Loot on Highway: हाइवे पर लूट की वारदात देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

जयपुर.हाइवे पर हथियार दिखाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पकड़ने में चौमूं थाना पुलिस को सफलता मिली है. उनके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने करीब 20 दिन पहले होटल कर्मचारी और उनके मित्रों के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. इनसे लूटा गया सामान बरामद किया गया है.

डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि उत्तराखंड के कमोला गांव निवासी और जयपुर की मेरिएट होटल में काम करने वाले कर्मचारी रोहित बुधलाकोटी ने 21 अप्रैल को जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने दोस्तों के साथ रात करीब 1ः30 बजे जयपुर से खाटूश्यामजी जा रहा था. चौमूं बाइपास पर एक कार में आए तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी कार लगाकर उन्हें रुकवाया और हथियार दिखाकर महंगा आईफोन, स्मार्टवॉच और पर्स आदि लूट लिए. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कार जांच शुरू की. इस वारदात के खुलासे के लिए गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई.

पढ़ेंःJaipur Crime News: दो वारदातों का खुलासा, जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े लूट और ठगी के 6 आरोपी

इस दौरान पुलिस को मिली सूचना के आधार पर बदमाशों के सीकर जिले के कांवट इलाके में होने की जानकारी मिली. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सीकर जिले के जुगलपुरा निवासी जगवीर सिंह उर्फ कालू, अरुण शर्मा और युवराज शर्मा को बापर्दा गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस ने आरोपी जगवीर सिंह उर्फ कालू के कब्जे से लूटा गया आईफोन, एक अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस और लूट की वारदात में प्रयुक्त कार जब्त की है. अरुण शर्मा व युवराज शर्मा के कब्जे से लूटी गई स्मार्ट वाच, पर्स और आईडी जब्त की गई है.

पढ़ेंःव्यापारी के साथ लूट मामले में पुलिस ने 5 हजार के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

गैंगरेप के मामले में आठ साल से फरार था जगवीरःपुलिस के अनुसार, लूट की वारदात में पकड़े गए आरोपी जगवीर उर्फ कालू के खिलाफ साल 2015 में अपहरण, गैंगरेप और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. अब उसे गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में कई और वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details