जयपुर.हाइवे पर हथियार दिखाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पकड़ने में चौमूं थाना पुलिस को सफलता मिली है. उनके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने करीब 20 दिन पहले होटल कर्मचारी और उनके मित्रों के साथ वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. इनसे लूटा गया सामान बरामद किया गया है.
डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि उत्तराखंड के कमोला गांव निवासी और जयपुर की मेरिएट होटल में काम करने वाले कर्मचारी रोहित बुधलाकोटी ने 21 अप्रैल को जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने दोस्तों के साथ रात करीब 1ः30 बजे जयपुर से खाटूश्यामजी जा रहा था. चौमूं बाइपास पर एक कार में आए तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी कार लगाकर उन्हें रुकवाया और हथियार दिखाकर महंगा आईफोन, स्मार्टवॉच और पर्स आदि लूट लिए. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कार जांच शुरू की. इस वारदात के खुलासे के लिए गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई.
पढ़ेंःJaipur Crime News: दो वारदातों का खुलासा, जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े लूट और ठगी के 6 आरोपी