जयपुर.राजधानी जयपुर के दूदू में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ दो अलग अलग कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पर पुलिस ने अवैध शराब की 6 पेटियों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक कार को भी जब्त किया है. सीआई सुरेश यादव की टीम ने जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
वहीं जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार ने शराब ठेकों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा कर बिक्री बंध कर दी है. ऐसे में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना अधिकारियों को दिए गए थे. जिसके तहत दूदू पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पर पुलिस ने अवैध शराब की 6 पेटियां और परिवहन में उपयोग की एक स्विफ्ट कार को जब्त किया है.