जयपुर.राजधानी मेंपुलिस-प्रशासन की ओर से लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गुरुवार को 21 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है और अब तक कुल 17945 वाहनों जब्त कर 1.40 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
वहीं, राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 33803 कार्रवाई की गई है, जिनसे 49.64 लाख रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 10125 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20,25,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर लोगों द्वारा थूकने पर अब तक 66 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इसी तरह सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा शराब का सेवन करने पर अब तक 26 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 13000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.
पढ़ें:भरतपुर में मिले 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 1661 पर पहुंचा कुल आंकड़ा
राजधानी जयपुर के 47 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 204 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. जयपुर में लॉकडाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.