जयपुर. प्रदेश में कोरोना कंट्रोल में आ रहा है. साथ ही पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ भी गिर रहा है. लेकिन हर दिन इक्का-दुक्का लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो रही है. हालांकि, चिकित्सा विभाग की ओर से इस पर रटारटाया बयान दिया जा रहा है. बुधवार को विभाग की ओर से जारी ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 5465 सैंपल लिए गए. जिनमें से 156 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. जबकि बीकानेर, जयपुर और उदयपुर में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई.
प्रदेश में बीते दिनों की तुलना में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में गिरावट आई है. राजधानी जयपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ गिरा है. प्रदेश में जहां 156 पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं जयपुर में 21 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. पहली मर्तबा कोरोना मरीजों के आंकड़ों में जयपुर में किसी दूसरे जिले से कम मरीज मिले हैं. बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक 33 मरीज नागौर जिले में मिले. इसके अलावा अजमेर में 13, अलवर में 5, बांसवाड़ा में 8, भरतपुर में 6, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 15, बूंदी में 1, दौसा में 8, श्रीगंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 3, झुंझुनू में 3, जोधपुर में 8, कोटा में 3, पाली में 1, प्रतापगढ़ में 1, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 5, सिरोही में 1, टोंक में 4 और उदयपुर में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले.