हनुमानगढ़.जंक्शन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में के खेल मैदान पिछले 5 दिन से मैदान में पानी भरा हुआ है. वहीं नगर परिषद की अनदेखी के चलते खिलाड़ियों अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं. वहीं गंदगी के चलते स्कूल में बदबू फैलने लगी है.
हनुमानगढ़ में सरकारी स्कूल के पास जलभराव दरअसल, हनुमानगढ़ में सेक्टर 12 और उसके आसपास के दूसरे वार्ड में बरिश होने के बाद पानी जम जाता है. यहां पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के चलते बरसाती पानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में छोड़ दिया जाता है. जिससे वहां गंदगी फैलती है और बीमारियां फैलने का भी खतरा बढ़ जाता है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रिंसिपल ने बताया कि समस्या पुरानी है. इससे पहले कई बार उन्होंने प्रशासन अवगत कराया लेकिन समस्या की कोई हल नहीं निकाला जा सका है.
वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास पानी भरने से विद्यार्थियो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि इसी मैदान में बैठ कर व्यक्ति खाना भी खाते हैं. अब इस मैदान में पानी भरने की वजह से उन्हें बदबू आती है. वहीं मैदान में आने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि यह सब नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही की वजह से हो रहा है.
वार्ड पार्षद सुमित रिणवा ने समस्या को लेकर उल्टे स्कूल प्रशासन पर आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन ने नगर परिषद की काफी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है. इसके लिए उन्हें कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं. जब तक स्कूल प्रशासन इस अतिक्रमण को नहीं हटाता तो यहां स्थाई बंदोबस्त इस समस्या का नहीं हो सकता. स्कूल प्रशासन जहां नगर परिषद प्रशासन पर आरोप लगा रहा है कि उनकी वजह से स्कूल में समस्या बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के वार्ड पार्षद हैं. उन्होंने सीधे तौर पर स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने नगर परिषद की भूमि पर अतिक्रमण करके रखा हुआ है.
हालांकि गलती किसी की भी हो लेकिन समस्या का सामना स्कूल बच्चों को करना पड़ रहा है. यहां जो खिलाड़ी खेलने आते हैं उनको करना पड़ रहा है. अब देखना होगा कि कब तक समस्या का स्थाई समाधान होता है.