हनुमानगढ़. टाऊन के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मटोरियावाली ढाणी के ग्रामीणों ने मंगलवार को शेरगढ़ चौकी पर प्रदर्शन किया. इन ग्रामीणों ने वन विभाग की ओर से मिले नोटिस के खिलाफ यह प्रदर्शन किया. साथ ही मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
ग्रामीणों ने यह विरोध प्रदर्शन गांव मटोरिया वाली ढाणी में वन विभाग की ओर से बसी हुई आबादी को उजाड़ने के नोटिस देने के विरोध में जंक्शन वन विभाग कार्यालय के समक्ष किया. साथ ही जिला वन अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था.
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि चक 5 एम डब्ल्यु और 15 एनडीआरए में कुल 150 बीघा आबादी ग्राम पंचायत मटोरियावाली ढाणी की है. जो लगभग 70 साल से आबाद है. इस 150 बीघा आबादी में से 50 बीघा भूमि सहबन से राजस्व रिकार्ड में वन विभाग की नर्सरी के नाम से दर्ज है. जबकि न तो वहां कभी वन विभाग का कब्जा रहा और न ही कभी कोई नर्सरी रही है. हमेशा से आबादी ही रही है. जहां सड़क पानी बिजली आदि की पूर्ण व्यवस्था है.
वहीं प्रशासन की ओर से पुराना रिकार्ड देखने पर पता चला है कि गांव की सारी 150 बीघा भूमि ही सहवन से राजस्व रिकार्ड में नर्सरी के नाम दर्ज हो गयी थी. जो कालान्तर में 100 बीघा भूमि रिकार्ड शुद्ध करके आबादी के नाम कर दी गई है. वहीं 50 बीघा भूमि भी रिकार्ड शुद्ध करके आबादी के नाम से दर्ज की जानी थी. जो दूसरे चक की भूमि होने के कारण रह गई थी.