हनुमानगढ़.जिले के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि कुछ गांव पर बस स्टॉप तो बना दिए गए हैं. लेकिन, वहां पर रोडवेज और लोक परिवहन की बसें नहीं रुकती हैं. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसमें मुख्य रूप से गांव पाले वाली ढाणी 3 यूपीएस, भाटो वाली ढाणी, खारा चक और 6 यूपीएस के बस स्टॉप पर न तो राजस्थान रोडवेज की बसें रूकती है और ना ही लोक परिवहन की बसें रुकती है. विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए भी यातायात नहीं मिलता जिसके कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस बाबत पूर्व में भी ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिए हैं. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है और वहां पर कोई भी बसें नहीं रुकती है.