हनुमानगढ़.टाउन-जंक्शन रोड स्थित प्रसिद्ध संकट मोचन बालाजी मंदिर पर देर रात्रि चोरों ने एक बार फिर धावा बोल दिया और चोर हनुमान जी की मूर्ति पर विराजमान चांदी का मुकट और मूर्ति के पास पड़ी खड़ाऊ चोरी कर फुर्र हो गया. बता दें कि चोर मंदिर के पीछे के सुनसान पड़े हिस्से से लोहे के छड़े और जाली काट कर मंदिर में करीब 12:40 बजे घुसा और कुछ ही देर में चांदी का मुकुट और खड़ाऊ चोरी कर के वापिसी उसी रास्ते से फुर्र हो गया.
हलांकि उसके मुह पर कपड़ा बांधा हुआ था, लेकिन चोर की सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं चोर ने मंदिर में पड़े दान पात्र को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा. इस घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा ने दी. वहीं टाउन थाने से पहुंचे हेड कांस्टेबल ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मंदिर के पुजारी और आसपास के लोगों मामले की जानकारी ली. मंदिर में लगी सीसीटीवी की हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में ले लिया.