हनुमानगढ़. राजस्थान के माउंट आबू में 14 से लेकर 18 अक्टूबर तक होने वाली सब जूनियर अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले की टीम रविवार को रवाना हुई. टीम के कोच सलीम खान और कैप्टन अमन खान ने यह उम्मीद जताई है कि वह लोग इस बार चैंपियनशिप जीतकर ही लौटेंगे और हनुमानगढ़ राजस्थान का नाम रोशन करेंगे.
प्रतियोगिता के लिए टीम रविवार को जम्मू तवी एक्सप्रेस से रवाना हुई. वहीं स्टेशन पर पूरी टीम का स्वागत किया गया. टीम के कोच सलीम खान का कहना है कि टीम की पूरी तैयारी है और वह निश्चित तौर पर चैंपियनशिप जीतकर ही लौटेंगे.
जूनियर अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हनुमानगढ़ से टीम रवाना वहीं टीम के कैप्टन अमन खान का कहना है कि पूर्व में भी इसी कैटेगरी के टूर्नामेंट उनकी टीम जीत चुकी है. वहीं सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह इस बार चैंपियन बनकर लौटेंगे.
पढ़े: 'आरोप-प्रत्यारोप' के बीच गरमाई सियासत, कांग्रेस विधायक ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा
टीम के अंदर हनुमानगढ़ जिले के अलग-अलग शहरों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहें हैं. बता दें कि हनुमानगढ़ के तीन खिलाड़ी टीम में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं सभी ने दिन- रात मेहनत करके टीम को जीत दिलाने के लिए कमर कस रखी हैं. गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले की अंडर-14 टीम पिछली बार चैंपियन रही थी. ऐसे में इस बार उन्हें उम्मीद है कि अंडर-17 की जो टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही है, वह भी चैंपियनशिप जीतकर ही लौटेगी.