हनुमानगढ़. शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने के लिए बनाए गए मंत्री का शनिवार को एक नया रूप देखने को मिला. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को अध्यापकों को लताड़ लगाते हुए उनका ट्रांसफर करने और सस्पेंड करने की धमकी दी.
शिक्षकों पर भड़के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा दरअसल, शिक्षक किसी शिक्षक की पैरवी के लिए मंत्री से मिलने आए थे लेकिन मंत्री इस बात को लेकर भड़क गए. उन्होंने अध्यापकों को लताड़ लगाई और उन्हें सस्पेंड करने की भी धमकी दे डाली. यही नहीं उन्हें बाड़मेर ट्रांसफर करने की भी चेतावनी दे डाली.
पढ़ें:थार एक्सप्रेस रद्दः सरहद के लोगों की PM मोदी से गुहार...पाक में फंसे रिश्तेदारों को स्वदेश लाने का करें इंतजाम
मामला था श्रीगंगानगर के शिक्षा विभाग में 38 करोड़ का गबन करने वाले आरोपी ओमप्रकाश की पैरवी का जिसके लिए कुछ शिक्षक मंत्री से मिलने आए थे. उन्होंने मंत्री से कहा कि इस मामले की सही ढंग से जांच करवाएं. इतने में मंत्री जी भड़क गए और उन्होंने कहा कि तुम 38 करोड़ के गबन करने वाले की पैरवी करने आए हो. वैसे बर्दाश्त नहीं करोगे मैं तुम्हें सस्पेंड कर दुंगा. उन्होंने यहां तक कहा कि बाड़मेर के बारे में जानते हो यह राजस्थान में ही है. तुम्हारा यहां ट्रांसफर कर दिया जाएगा. आइए आप भी सुनिए मंत्री जी ने किस तरह से अध्यापकों को लताड़ लगाई है.
पढ़ें:समारोह के बीच जब भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया छूने लगे कांग्रेस विधायक के पैर
बता दें कि श्रीगंगानगर के शिक्षा विभाग में डेपुटेशन पर लगे ओम प्रकाश नाम के पीटीआई द्वारा फर्जी बिल बनाकर करीब 38 करोड रुपए का गबन किया गया था. इस मामले में 6 लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं. इसी मामले की जांच को लेकर कुछ शिक्षक मंत्री से मिलने आए थे.