हनुमानगढ़.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर प्रथम इकाई की टीम (Sriganganagar ACB Action) ने आज हनुमानगढ़ जिले में कार्रवाई की है. एसीबी ने जिले के पीलीबंगा थाना में कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. एसीबी श्रीगंगानगर के डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि परिवादी ने पीलीबंगा थाना में एक मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी कार को कोई मांग कर ले गया और वापस नहीं दे रहा था जिसकी जांच हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार के पास थी.
Sriganganagar ACB Action: 5000 की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
श्रीगंगानगर एसीबी ने (Sriganganagar ACB Action) मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले में कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को 5000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.
मुकदमे में परिवादी की मदद करने की एवज में हेड कांस्टेबल 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था जिसका सौदा 10 हजार रुपए में तय हुआ. 5 हजार रुपए आरोपी हेड कांस्टेबल पूर्व में ले चुका था और शेष 5 हजार रुपए (head constable arrested taking bribe of 5000) लेते हुए आज एसीबी ने हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी डीएसपी के अनुसार परिवादी के बूंदी जिला स्थित निवास पर भी तलाशी ली जाएगी.
पढ़ें.अलवर में एसीबी की कार्रवाई, 6 हजार रुपए रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार