राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सभा के दौरान सचिन पालयट की चारपाई टूटी - Hanumangarh News

किसानों की आवाज को बुलंद करने राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान में हैं. शुक्रवार को पीलीबंगा में राहुल गांधी की सभा हुई. इस दौरान पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट की चारपाई टूट गई.

Sachin Pilot cot broken,  Kisan Mahapanchayat in Rajasthan
राहुल गांधी की सभा के दौरान सचिन पालयट की चारपाई टूटी

By

Published : Feb 12, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 7:48 PM IST

पीलीबंगा (हनुमानगढ़).किसान आंदोलन के बीच किसानों की आवाज को बुलंद करने राहुल गांधी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे. शुक्रवार को राहुल की दो किसान रैलियां हुई. इनमें पहली रैली हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में हुई, तो दूसरी रैली श्रीगंगानगर के पदमपुर में हुई.

राहुल गांधी की सभा के दौरान सचिन पालयट की चारपाई टूटी

पीलीबंगा में राहुल गांधी की सभा के दौरान पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट की चारपाई टूट गई. रैली को जब राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन संबोधित कर रहे थे तो सचिन पायलट की चारपाई टूट गई. बता दें कि सचिन पायलट जिस चारपाई पर बैठे थे, उस पर पायलट के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश, नोहर विधायक अमित चचाण और दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार बैठे हुए थे.

पढ़ें-कृषि कानून लागू हुए तो 40 फीसदी धंधा दो लोगों के हाथ में चला जाएगा: राहुल गांधी

पीलीबंगा में आयोजित रैली में मंच पर राहुल गांधी के साथ ही प्रथम पंक्ति में सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट समेत अन्य वरिष्ठ नेता बैठे. इस किसान सम्मेलन में कुर्सियों की जगह चारपाइयां लगाई गई थीं.

पढ़ें-नए कृषि कानूनों से PM मोदी अपने उद्योगपति मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहते हैं: राहुल गांधी

बता दें कि सचिन पायलट राहुल के साथ मंच पर बैठे जरूर, लेकिन उनका संबोधन नहीं हुआ. वहीं, राहुल गांधी ने इस बार न तो गहलोत और पायलट का हाथ पकड़कर एकजुटता दिखाई और न ही सचिन पायलट को लेकर नजदीकी का कोई संदेश मंच से दिया. मंच पर हुए इस घटनाक्रम से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

वहीं, रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में कृषि कानूनों की सच्चाई को समझाया. इस देश की रक्षा सिर्फ किसान ही करते हैं, देश की 40 फीसदी जनता इसकी भागीदार है. हम खेती को किसी एक व्यक्ति का बिजनेस नहीं बनने देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कानून के बाद कोई भी व्यक्ति कितनी भी फसल खरीद सकता है और अपने पास जमा कर सकता है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details