हनुमानगढ़.होली के दिन पुलिसकर्मी आमजन की रक्षा करने के लिए तैनात रहते हैं. जिसके कारण वो होली की त्योहार मनाने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी होली के अगले दिन यह त्योहार मनाते हैं. इसी के तहत हनुमानगढ़ के पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने होली की त्योहार मनाई. साथ ही इस बार कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए पूरे जिले में पुलिसकर्मियों ने पुलिस थानों में ही होली मनाई.
हनुमानगढ़: पुलिसकर्मियों ने खेली होली...ढोल की थाप पर जमकर थिरके
पुलिसकर्मी होली के दिन हमेशा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. इस कारण वे लोग होली नहीं खेल पाते हैं. वहीं अपने परिवार के साथ होली नहीं खेलने का पुलिसकर्मियों को हमेशा मलाल भी रहता है. इस कमी को दूर करने के लिए पुलिस जवान होली के अगले दिन यह त्योहार मनाते हैं.
जक्शन थाने में पुलिस जवानों ने एक दूसरे को रंग लगाया और डीजे और ढोल की थाप पर जमकर थिरके. इस दौरान पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी. कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ भी पुलिसकर्मियों ने होली खेली. इस मौके पर शहर के प्रबुद्धजन लोग मौजूद रहे. इस दौरान लोगों ने जक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा की उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान भी किया.
पढ़ें-उप चुनाव का रण: भाजपा के चुनावी पोस्टर्स से गायब वसुंधरा राजे, क्या प्रदेश भाजपा में सब कुछ है सही ?
पुलिसकर्मी इस अवसर पर प्रोटोकॉल से दूर अधिकारियों के साथ खूब मस्ती करते दिखे, वही अधिकारी भी उनकी खुशी में शामिल हुए. एडिशनल एसपी जस्सा राम, जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा और अन्य अधिकारियों ने सभी को बधाई दी. साथ ही आज के दिन आमजन से खुद कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की ताकि जवान होली का लुत्फ उठा सके. हलांकि आज के दिन भी कुछ जवान ड्यूटी पर तैनात दिखे.