हनुमानगढ़.ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को गोलूवाला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदनाएं जताई और पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए सहायता राशि सौंपा. कल्ला ने आश्वासन दिया, सरकार परिवार के साथ है, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी. कल्ला ने मृतका की बेटी को निशुल्क शिक्षा व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चेक लेने से मना कर दिया. उन्होंने पहले दोषियों की गिरफ्तारी, परिवार की सुरक्षा, मृतका की बेटी को नौकरी की मांग की.
हालांकि, बाद में मंत्री के आश्वासन के बाद परिजनों ने चेक लिया. इस मौके पर आईजी प्रफुल्ल कुमार, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और एसपी राशि डोगरा आदि माजूद रहे. वहीं जब मंत्री पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तो वहां माजूद बीजेपी कार्यकताओं और ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहां मौजूद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में आपसी विवाद भी हो गया, लेकिन बाद में मामला शांत करवाया गया.
यह भी पढ़ें:जुर्म के बाद जुर्म सह जान गंवाने वाली Rape पीड़िता ने मौत से पहले कही थी ये बात