राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री बीडी कल्ला ने मृतका के परिजनों को दी 5 लाख की सहायता राशि - Minister BD Kalla gave 5 lakh rupees

हनुमानगढ़ के गोलूवाला कस्बे में दुष्कर्म पीड़िता को घर में घुसकर आग लगाकर मारने के मामले में जिंदगी और मौत से लड़ रही पीड़िता ने जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में दम तोड़ दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखने तक मृतका का शव उसके घर नहीं पहुंचा था. वहीं हनुमानगढ़ प्रभारी और गहलोत सरकार के मंत्री बीडी कल्ला ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए सहायता राशि दी.

रेप पीड़िता की मौत  मंत्री ने दी सहायता राशि  हनुमानगढ़ न्यूज  Hanumangarh News  Minister gave aid  Death of a rape victim  Rape victim  Family of Hanumangarh deceased  Relief fund  Minister BD Kalla  Minister BD Kalla gave 5 lakh rupees
परिजनों को दी 5 लाख की सहायता राशि

By

Published : Mar 6, 2021, 8:00 PM IST

हनुमानगढ़.ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला शनिवार को गोलूवाला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदनाएं जताई और पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए सहायता राशि सौंपा. कल्ला ने आश्वासन दिया, सरकार परिवार के साथ है, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी. कल्ला ने मृतका की बेटी को निशुल्क शिक्षा व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने चेक लेने से मना कर दिया. उन्होंने पहले दोषियों की गिरफ्तारी, परिवार की सुरक्षा, मृतका की बेटी को नौकरी की मांग की.

परिजनों को दी 5 लाख की सहायता राशि

हालांकि, बाद में मंत्री के आश्वासन के बाद परिजनों ने चेक लिया. इस मौके पर आईजी प्रफुल्ल कुमार, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और एसपी राशि डोगरा आदि माजूद रहे. वहीं जब मंत्री पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तो वहां माजूद बीजेपी कार्यकताओं और ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहां मौजूद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में आपसी विवाद भी हो गया, लेकिन बाद में मामला शांत करवाया गया.

यह भी पढ़ें:जुर्म के बाद जुर्म सह जान गंवाने वाली Rape पीड़िता ने मौत से पहले कही थी ये बात

बता दें कि घटनास्थल से पुलिस के हाथ एक खाली बोतल, दस्ताने और कुछ अन्य समान मिले हैं. पुलिस इस मामले में प्रदीप बिश्नोई नाम के युवक को राउंडअप कर पूछताछ कर रही है. एसपी का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, जब उनसे पीड़िता के वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया, जिसमें पीड़िता प्रदीप बिश्नोई का नाम ले रही है तो एसपी का कहना था कि सभी तथ्यों की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़ में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता ने जयपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

पीड़िता के बयान और पूर्व में पीड़िता की ओर से सुरक्षा की मांग के सवाल पर एसपी का कहना था, बयान लेने की काफी कोशिश की गई थी, लेकिन मेडिकल फिट नहीं होने की वजह से बयान नहीं लिए जा सके और पीड़िता की ओर से पहले किसी प्रकार की कोई सुरक्षा की मांग नहीं की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details