हनुमानगढ़.जिले में सोमवार शाम को तूफान के बाद मूसलाधार बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी. बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं. ऐसे में खेतों में खड़ी गेहूं की पकी हुई फसलों को खराब होने की संभावना है.
हनुमानगढ़ में मूसलाधार बारिश के साथ कई जगहों पर गिरे ओले - ओले गिरे
हनुमानगढ़ में मूसलाधार बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है. ऐसे में खेतों में पककर खड़ी हुई गेहूं की फसलों को खराब होने की ज्यादा संभावना है.
बता दें कि पूरे बीकानेर संभाग में मौसम ने अचानक से पलटा खाया. जिले की बात करें तो यहां पहले तेज तूफान फिर मूसलाधार बारिश आई. वहीं बारिश के साथ-साथ बेर के आकार के ओले भी गिरे हैं. इन दोनों से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें जरूर आ गई हैं. क्योंकि खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है और इस मौसम के पलटने से फसल पूरी तरह से चौपट हो सकती है.
अब यह तो अगले दिन ही पता चलेगा कि इस मौसम पलटने से कितना नुकसान किसानों को पहुंचा है. कहां-कहां फसलें खराब हुई हैं. लेकिन इतना जरूर है कि भयंकर बरसात होने से हनुमानगढ़ सहित आसपास के इलाकों में गेहूं की फसल पूरी तरह से चौपट हो सकती है.