हनुमानगढ़. जिले में सोमवार को सिलेंडर सप्लाई करने वाले ट्रॉली संचालक और गैस एजेंसी की शिकायत को लेकर आम जनता रसद विभाग के अधिकारी के पास पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाकर आंदोलन की चेतावनी दी.
गैस ट्रॉली संचालक की शिकायत नागरिकों ने रसद विभाग अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले ट्रॉली संचालक, सिलेंडर को ट्रॉली से सीधा नीचे फेकते हैं. जिससे कि सड़क टूट जाती है. कई बार सिलेंडर के लगने से दुर्घटनाएं भी होती है. साथ ही सिलेंडर लेकर रुपयों का वाउचर भी नहीं देते है. गैस सिलेंडर तोलने के लिए उनके पास किसी तरह का माप भी नहीं होता है. जिससे कई बार गैस सिलेंडर को तोला नहीं जा सकता है.
ऐसे में कई बार सिलेंडर के अंदर गैस कम होती है और शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है. इसलिए वह ज्ञापन सौंपकर मांग कर रहे हैं कि गैस संचालक और गैस एजेंसी वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं, नहीं तो नागरिक आंदोलन करेंगे.
पढ़ेंः आगजनी करने वाले भाग गए...अब निर्दोष लोगों को पकड़ रही पुलिसः विधायक राजकुमार
ज्ञापन लेने के बाद रसद विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वह इस मामले को लेकर कार्रवाई करेंगे और जांच पड़ताल करेंगे कि कहां-कहां इस तरह की घटनाएं हो रही है और कौन-कौन से ट्रॉली संचालक इस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.