राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री हरीश चौधरी का मोदी सरकार पर जुबानी हमला, कहा- 2 साल से किसानों के लिए नई योजना नहीं लाई सरकार

राजस्व मंत्री हरिश चौधरी ने हनुमानगढ़ का दौरा किया जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया.

राजस्व मंत्री ने लिया भाजपा को आड़े हाथ

By

Published : May 3, 2019, 1:34 PM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री व श्री गंगानगर संसदीय क्षेत्र के स्पेशल ऑब्जर्वर हरीश चौधरी ने गुरूवार को जिले का दौरा किया. इस दौरान हरीश चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर रही है और आने वाले दिनों में कांग्रेस की सरकार देखने को मिलेगी.

मोदी सरकार को लिया आड़े हाथ
हरीश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन विषय व मुद्दों पर केंद्र सरकार को कार्य करना था, उन्हें चुनाव में नजर अंदाज किया गया. लेकिन मतदाता उन बातों को नजरअंदाज नहीं करेंगे. वे उन्हीं बातों को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे और मजबूती से केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

राजस्व मंत्री ने लिया भाजपा को आड़े हाथ

हनुमानगढ़ के बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए निजी कंपनियों को हजारों करोड़ रुपए भारत सरकार ने भिजवा दिए लेकिन क्लेम के रूप में जो हक किसानों को मिलना चाहिए था, वह अभी तक नहीं दिया गया. यह मात्र एक वित्तीय वर्ष में ही नहीं लगातार पांच वित्तीय वर्ष में होता आ रहा है.

बाड़मेर के किसानों का जिक्र
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बाड़मेर जिले के किसानों को 1000 करोड रुपए के करीब इस वर्ष क्लेम पास हुआ. निजी कंपनी ने किसानों को क्लेम देने की बजाय भारत सरकार के पास इस तर्क पर अपील की कि 25% तक खेती नहीं हुई है. हकीकत में बाड़मेर जिले के किसानों के खेतों में 50% से अधिक खेती देखी गई है. अब 1000 करोड़ रुपए के क्लेम को सिर्फ ढाई सौ करोड़ तक सीमित करने का प्रयास किया जा रहा है.

2 साल से किसानों के लिए नई योजना नहीं
राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि कमांड एरिया डेवलपमेंट सीआईडी के अंतर्गत चलने वाली सभी योजनाएं सरकार ने ठप कर दी है. किसानों को दो साल से राशि नहीं मिल रही है. सरकार ने यह बात रखी की नई योजना के मार्फत यह कार्य होगा लेकिन 2 साल से नई योजना शुरू करना तो दूर पुरानी योजना ही बंद कर दी गई.

गहलोत ने लिए कम समय में अच्छे निर्णय
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी का आंकड़ा बहुत चिंताजनक है. नोटबंदी के माध्यम से हर वर्ग को चोट पहुंचाई गई. उन्होंने कहा कि पूर्व के चुनाव में किए गए वादे को प्रधानमंत्री द्वारा धरातल पर नहीं लाया गया जबकि कांग्रेस ने राजस्थान में आते ही इतने कम समय में हर वर्ग के लिए सकारात्मक फैसले लिए हैं. वसुंधरा राज्य सरकार ने मात्र ₹2000 का किसानों का कर्ज माफ किया था जबकि गहलोत सरकार ने सत्ता में आते ही अब तक 18,000 करोड रुपए का कर्ज माफ कर दिया है.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में कांग्रेस एकजुट है. दोनों ही जिलों से पार्टी के पक्ष में भारी रुझान आ रहा है. कांग्रेस पूरे राज्य में अच्छी सीटों के साथ केंद्र में सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details