हनुमानगढ़.कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर विपक्षी राजनीतिक पार्टियां, किसान मजदूर वर्ग जगह-जगह प्रदर्शन और अन्य तरीकों से अपना विरोध जता रहे हैं. सभी को आंदोलन से जोड़ने के हर भरसक प्रयास भी कर रहे हैं, ताकि सरकार कानून वापस लेने को मजबूर हो जाए.
आंदोलन में अधिक से अधिक लोग जुड़ सके इसके लिए हनुमानगढ़ के छात्र-छात्राओं की ओर से हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बाजार के भगतसिंह चौक पर तख्तियों पर "भारत व किसान" को बचाने,"No FARMERS NO FOOD" इत्यादि के स्लोगन लिख कर शांतिपूर्ण तरीके से सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए, नारेबाजी और हर आने-जाने वाले राहगीरों को कृषि कानूनों के नुकसान बताते हुए अधिक से अधिक आंदोलन से जुड़ने की अपील करते दिखे. उनका कहना है, की जब तक कानून वापस नहीं लिए जाते उनका ये विरोध का गांधीवादी तरीका बदस्तूर जारी रहेगा.