हनुमानगढ़.चाइना से चला हुआ कोरोनावायरस दुनिया भर में फैल रहा है. भारत में भी इसके पॉजिटिव मरीज पाए गए है. ऐसे में इस बार लोग खुल कर होली मनाने से कतरा रहें है. इस वायरस का असर होली त्यौहार पर भी देखने को मिल रहा है. हनुमानगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर सभी में भय दिखाई दे रहा है. वहीं होली के बाजार पर भी इसका काफी असर हुआ है.
रंगों का त्योहार होली का त्यौहार इस वायरस के कारण कुछ फीका रहने की उम्मीद है. करोना वायरस को लेकर बाजार में दुकानदार चिंतित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार चायनीज पिचकारी और कलर बिल्कुल नहीं आए हैं. इनसे दुकानदार काफी मुनाफा कमाते थे. वहीं इस बार उनकी दुकानदारी में भी प्रभाव पड़ा है. दुकानदारों का कहना है कि जो ग्राहक पहले हजारों के रंग गुलाल खरीदते थें, वो इस साल केवल रस्म के लिए थोड़ी मात्रा में रंग खरीद रहें है. व्यापारियों को इस बात की आशंका सता रही है कि, कहीं उन्हें इस साल नुक्सान न हो जाए.