राजस्थान

rajasthan

हनुमानगढ़ः पार्षद नगीना बाई ने खस्ता हालात में हुए सड़क का विकास कार्य शुरू करवाया

By

Published : Dec 22, 2019, 11:35 PM IST

कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद हनुमानगढ़ नगर परिषद में विकास कार्य भी शुरू हो गए हैं. वार्ड 15 की सबसे पुरानी सड़क जो खस्ता हालात में थी, यहां पर भाजपा पार्षद नगीना बाई ने इस सड़क का विकास कार्य शुरू करवा दिया है.

hanumangarh news, वार्ड 15 सड़क का निर्माण कार्य, हनुमानगढ़ में विकास कार्य शुरू, rajasthan news, भाजपा पार्षद नगीना भाई
सड़क का विकास कार्य शुरू

हनुमानगढ़.जिले के नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद विकास कार्य भी शुरू हो गए हैं. वार्ड 15 की सबसे पुरानी सड़क जो खस्ता हालात में थी, यहां पर पार्षद भाजपा की नगीना बाई जो कि 6 बार चुनाव जीत चुकी हैं उन्होंने इस सड़क का विकास कार्य शुरू करवा दिया है.

खस्ता हालात में हुए सड़क का विकास कार्य शुरू

बता दें कि भाजपा कार्यकाल में नगर परिषद में भी काफी विकास कार्य हुए थे, लेकिन अब राज्य में सरकार कांग्रेस की है और बोर्ड भी कांग्रेस पार्टी का बन चुका है, उसके बाद वार्डों में विकास कार्य शुरू हो गए हैं, वार्ड 15 में भाजपा पार्षद नगीना भाई ने यहां फिर से विकास कार्य शुरू कर दी हैं. इस बार में वे लगातार दूसरी बार चुनाव जीती हैं और लोगों से किए वायदे पूरा करने में भी लगी है.

पढ़ेंः स्पेशल : पुरी में जब जगन्नाथ के पट हो जाते हैं बंद तो यहां खुलते हैं...

वहीं वार्ड 15 की एक सड़क जो कि काफी खस्ता हालात में थी उनके कार्यकाल में उसका कार्य अधूर रह गया था. लेकिन फिर से चुनाव जीतने के बाद नगीना भाई ने सभापति गणेश बंसल से बात कर इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है. उन्हें कहा कि वार्ड के विकास में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी. हालांकि वे भाजपा से है बोर्ड कांग्रेस का है लेकिन फिर भी अपने प्रयासों से वार्ड का विकास कार्य करवाना उनका मकसद है.

बता दें कि जिस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है, यह सड़क विवादित भी रही थी क्योंकि इस सड़क का टेंडर भाजपा बोर्ड में हुआ था. लेकिन कांग्रेस का बोर्ड बनते ही इस सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था. वहीं पार्षद नगीना भाई ने अपने प्रयासों से इस सड़क को दोबारा शुरू करवाया है और जल्द ही इसका कार्य पूरा कर दिया जाएगा. नगीना बाई के अनुसार इस सड़क के लिए 10 लाख रुपए का टेंडर किया गया है और जल्द ही सड़क बनाकर लोगों को समर्पित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details