हनुमानगढ़.राजस्थान केहनुमानगढ़ के गांव बहलोल नगर में सोमवार को इंडियन एयरफोर्स का मिग 21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. क्रैश होने के बाद मिग का मलबा मकान के उपर जा गिरा, जिसमें दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई. विमान के पायलट और सह-पायलट ने समय रहते विमान से कूदकर अपनी जान बचाई. उन्हें मामूली चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार नाली क्षेत्र में पैराशूट की मदद से पायलट और सह पायलट सुरक्षित उतर गए.
MIG 21 फाइटर जेट हुआ क्रैश, तीन की मौत, तीन घायल
10:23 May 08
MIG 21 फाइटर जेट हुआ क्रैश, तीन की मौत, तीन घायल
हादसे के बाद क्षेत्र में भय व अफरा तफरी का महौल हो गया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और अस्पताल से स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल लाया गया और मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने बताया कि पायलट सुरक्षित हैं. क्रैश होने का आभास होते ही पायलट पैराशूट से सुरक्षित नीचे उतर गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए.
सिंगल सीट वाला मिग-21 सूरतगढ़ एयर बेस से उड़ा था. उड़ान के कुछ देर बाद ही तकनीकी खामी के कारण पायलट विमान से पैराशूट की मदद से कूद गए. हादसा बहलोल नगर के पास एक खेत में हुआ. उस खेत में एक मकान बना हुआ था, जिसमें दो महिलाओं सहित एक अन्य व्यक्ति भी था. हादसे में तीनों की मौत हो गई. बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने हादसे की पुष्टि की है.
जांच के आदेश : सेना ने इस हादसे की जांच के लिए जांच कमेटी गठित कर दी है. इस हादसे में 2 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. मृतकों की पहचान बाशोकौर, बंतोदेवी और लीला देवी के रूप में की गई है. तीन महिलाएं अभी घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद एक mi-17 हेलीकॉप्टर सेना की ओर से राहत और बचाव के लिए भेजा गया है.