राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आटे में विस्फोटक पदार्थ खिलाने मौत के मुंह में समा रहे गौवंश, ग्रामीणों में आक्रोश

हनुमानगढ़ की मुंडा ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि कोहला फार्म में कोई अज्ञात व्यक्ति आटे में विस्फोटक पदार्थ मिलाकर पशुओं को खिला रहा है, जिससे मुंह में विस्फोट होता है और पशु की मौत हो जाती है.

हनुमानगढ़ न्यूज, जिला कलेक्ट्रेट, पशुओं की मौत, hanumangarh news, District Collectorate, Animal death
ग्रामीणों ने किया जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

By

Published : Jan 15, 2020, 10:17 PM IST

हनुमानगढ़. जिले की ग्राम पंचायत मुंडा के ग्रामीण बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि कोहला फार्म में कोई अज्ञात व्यक्ति आटे में विस्फोटक पदार्थ मिलाकर पशुओं को खिला रहा है, जिससे मुंह में विस्फोट होता है और पशु की मौत हो जाती है. इस बाबत पुलिस को अवगत करवाया जा चुका है मगर पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

ग्रामीणों ने किया जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बता दे, कि ग्राम पंचायत मुंडा के सरपंच पहलाद के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि कोहला फार्म में कोई अज्ञात आटे में विस्फोटक पदार्थ मिलाकर खिला रहा है, जिससे पशुओं के मुंह में विस्फोट होता है और पशु की मौत हो जाती है. इस मामले में कई बार पुलिस प्रशासन को लिखित में अवगत करवाया जा चुका है मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पढ़ेंःपालीः सरकारी अनुदान प्राप्त गोशालाओं को बेसहारा गोवंश को भी रखना होगा

उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जो भी घिनोना काम कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही उनहोंने कहा कि अगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता तो ग्रामीण अब आंदोलन को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details