राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: मारपीट के आरोपी की आइसोलेशन सेंटर में हुई मौत - isolation center

हनुमानगढ़ जक्शन थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी की आईसोलेशन सेंटर में मौत हो गई. मामले को लेकर जक्शन थाना पुलिस जांच कर रही है.

हनुमानगढ़ में मारपीट  मारपीट का मामला  कोविड गाइडलाइंस की पालना  Covid Guidelines Crib  Assault case  Battle in Hanumangarh  Death in isolation center  Hanumangarh Junction
आइसोलेशन सेंटर में हुई मौत

By

Published : Mar 25, 2021, 3:39 PM IST

हनुमानगढ़.जक्शन थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी की आईसोलेशन सेंटर में मौत हो गई. जक्शन थानाप्रभारी नरेश गेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए 22 मार्च को लड़ाई-झगड़े के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने से पहले कोरोना टेस्ट करवाने और रिपोर्ट आने के इंतजार तक न्यायिक अभिरक्षा में किसान भवन स्थित कोविड आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया हुआ था.

बता दें कि, 25 मार्च को अलसुबह 4 बजे उसकी तबियत बिगड़ गई और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, अभी कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार मृतक का दाह-संस्कार और अन्य कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:अलवर: फसल कटाई के लिए मायके आई विवाहिता पर बिजली का पोल गिरा, मौत

थानाप्रभारी गेरा के मुताबिक, प्रारंभिक जांच और उसके साथ आइसोलेटेड अन्य लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतक आरोपी शराब का आदि था और उसको दौरे भी पड़ते थे. हालांकि, मौत की सही क्या वजह रही ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details