हनुमानगढ़.जक्शन थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी की आईसोलेशन सेंटर में मौत हो गई. जक्शन थानाप्रभारी नरेश गेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए 22 मार्च को लड़ाई-झगड़े के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने से पहले कोरोना टेस्ट करवाने और रिपोर्ट आने के इंतजार तक न्यायिक अभिरक्षा में किसान भवन स्थित कोविड आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया हुआ था.
बता दें कि, 25 मार्च को अलसुबह 4 बजे उसकी तबियत बिगड़ गई और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, अभी कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार मृतक का दाह-संस्कार और अन्य कार्रवाई की जाएगी.