राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में ऑनर किलिंग : प्रेम विवाह के चलते युवक की धारदार हथियार से हत्या - Hanumangarh Crime News

हनुमानगढ़ जिले के झांबर गांव में ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ एक मामला सामने आया है. सोमवार को एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हत्या का कारण अंतरजातीय प्रेम विवाह है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हनुमानगढ़ में ऑनर किलिंग,  Honor killing in Hanumangarh
हनुमानगढ़ में ऑनर किलिंग

By

Published : Feb 11, 2020, 11:54 AM IST

हनुमानगढ़. जिले के झांबर गांव में सोमवार शाम को खेत में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्या का कारण अंतरजातीय प्रेम विवाह बताया जा रहा है. मृतक की चार माह पहले ही शादी हुई थी और वह हाल ही में वापस अपने गांव लौटा था. टाउन पुलिस ने मृतक का शव मोर्चरी में रखवा कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

प्रेम विवाह के चलते युवक की हत्या

टाउन थाना प्रभारी नंदराम भादू के अनुसार करीब 06:30 बजे सूचना मिली कि खेत में काम कर रहे संदीप पुत्र जगदीश उर्फ जग्गा गोदारा निवासी झांबर को कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल संदीप को तत्काल जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- रूद्राक्ष हत्याकांड में आरोपी अनूप पाडिया को एक मामले में 5 साल की सजा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाए गए आदेश

बताया जा रहा है कि मृतक ने करीब 4 माह पहले पास के ही एक गांव की युवती के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. इस बीच वह युवती को गांव से भगा ले गया था. इससे युवती के परिजन आक्रोशित थे और उसकी तलाश कर रहे थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि हाल ही में संदीप कई महीनों के बाद वापस घर लौटा था. सोमवार को जब वह खेत में गया तो कुछ लोगों ने मौका पाकर हमला दिया और फरार हो गए.

घायल संदीप की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मंगलवार के दिन शव का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर 7 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details