राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार, हादसे में 4 लोगों की मौत

हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील में रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. मोठसरा गांव की ओर लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ों से टकरा गई. सभी मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. मरने वालों में पिता-पुत्र भी हैं.

हनुमानगढ़ में सड़क हादसा, Road accident in Hanumangarh, Death in road accident
हनुमानगढ़ में सड़क हादसा

By

Published : Oct 26, 2020, 12:21 AM IST

Updated : Oct 26, 2020, 7:19 AM IST

हनुमानगढ़. प्रदेश में सड़क हादसों में मौतों का सिललिसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा. रविवार के दिन एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. हादसा हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के राजगढ़ रोड पर हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसील के गांव मोठसरा के चार लोग एक गाड़ी में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान राजगढ़ रोड पर दरगाह के पास एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड अधिक थी जो अनिंयत्रित होकर भीषण तरीके से दो पेड़ों से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में महेंद्र पुत्र जोतराम जाट (55 वर्ष), रमेश पुत्र महेंद्र जाट (35 वर्ष), पवन पुत्र लेखराम (25 वर्ष) तथा बलराम पुत्र रामेश्वर जाट (45 वर्ष) गंभीर रूप में घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची भादरा पुलिस ने चारों को यहां के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.

ये पढ़ें:बहरोड़ में ट्रक ने केन्ट्रा को मारी टक्कर, चालक गाड़ी में फंसा

मृतकों में पिता-पुत्र और दो अन्य लोग शामिल हैं. भादरा थानाधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि सभी मृतक तहसील के गांव मोठसरा के रहने वाले थे. हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई. शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

किशनगढ़ में सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत

अजमेर जिले के किशनगढ़ में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कार सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों ने घटना की सूचना गांधी नगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

Last Updated : Oct 26, 2020, 7:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details