राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : पेड़ से फंदा लकाकर युवक ने की खुदकुशी - suicide

डूंगरपुर के सिदड़ी खेरवाड़ा गांव में शानिवार को देर शाम एक युवक ने आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई.

युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या

By

Published : May 26, 2019, 2:48 PM IST

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना क्षेत्र के सिदड़ी खेरवाड़ा गांव में 19 वर्षीय सोहनलाल रोत ने शनिवार देर शाम को आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महात्या कर ली. आपको बता दें कि सोहनलाल घटना के दिन घर पर अकेला था. थोड़ी देर बाद वह घर से निकला और कुछ ही दूर खेतों में एक आम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर झूल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

युवक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या

घटना को देखकर आसपास के लोग दौड़कर पंहुचे, लेकिन तब तक सोहनलाल ने दम तोड़ दिया था. सूचना पर दोवड़ा थाने से कालू सिंह मुख्य जाब्ता लेकर मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा. इसके बाद घटनास्थल का जायजा लिया, साथ ही मौका पर पंचनामा बनाकर शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया.

इस बाबत परिजनों ने बताया कि सोहनलाल मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. जिसके चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details