राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: तालाब में नहाने उतरे दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत

डूंगरपुर में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दरअसल, दोनों बच्चें मवेशी चराने गए थे. जिसके बाद वे तालाब में नहाने उतर गए और पानी की गहराई में चले गए. जहां डूबने से दोनों की मौत हो गई.

डूंगरपुर की खबर, Drowning death

By

Published : Oct 9, 2019, 10:09 PM IST

डूंगरपुर. जिले के वरदा थाना क्षेत्र के छाणी बरबोदनिया के तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद (15) पुत्र हाजालाल सरपोटा और उसका चचेरा भाई आशीष (14) पुत्र गौतमलाल सरपोटा निवासी छाणी बरबोदनिया, दोनों ही पशु चराने के लिए गए हुए थे. इस दौरान नहाने के लिए तालाब में उतरे और पानी की गहराई में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गई.

दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत

इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में दो शव को तैरते हुए देखा. जिस पर गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. शव की पहचान गोविंद और आशीष के रूप में की गई. इसके बाद मृतक बच्चों के परिजन भी पंहुच गए. लोगों ने दोनों के शव निकाल कर सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया. जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ें- राजस्थान के दो कांस्टेबलों का अपहरण कर मध्य प्रदेश ले जाकर मारपीट, कांग्रेस विधायक के बेटे सहित 14 पर मुकदमा दर्ज

बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाई बरबोदनिया स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र थे. घर के लोग बाहर गए थे जिसके कारण वे बुधवार को स्कूल नहीं जाकर घर पर ही थे. परिजनों के जाने के बाद वे पशुओं को चराने के लिए चले गए और पानी में नहाते समय यह हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details