डूंगरपुर. प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिले के सबसे बड़े श्रीभोगीलाल पंडया राजकीय महाविद्यालय में इस बार करीब 7 हजार विद्यार्थी वोटिंग करेंगे. छात्रसंघ चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे छात्र राजनीति ने रफ्तार पकड़ ली है. छात्र संगठन नारेबाजी करते हुए छात्रों से समर्थन करने की अपील कर रहे हैं.
बता दें कि एबीवीपी ने कॉलेज चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. एबीवीपी ने पैनल में अध्यक्ष पद के लिए महिपाल गमेती को मैदान में उतारा है, वहीं उपाध्यक्ष के लिए अनिल धमलात, महासचिव के लिए जितेंद्र डामोर, और संयुक्त सचिव के लिए पायल कटारा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसी तरह छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी एसबीपी कॉलेज के लिए अपने प्रत्याशियों के लिए नामों की घोषणा कर दी है. इसमें अध्यक्ष अजय कोटेड, महासचिव दिलीप यादव, उपाध्यक्ष रौनक सुथार और संयुक्त सचिव के लिए पंकज अहारी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं जिले के इस सबसे बड़े कॉलेज में पिछले 3 सालों से विजेता छात्र संगठन बीपीवीएम ने पहले ही अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इसके अलावा एआईएसएफ ने भी अपना पैनल घोषित कर दिया है.