डूंगरपुर.शहर के पुराना बस स्टैंड के पीछे स्थित श्रीलक्ष्मण राजपूत छात्रावास पर कब्जे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. राजपूत समाज की ओर से रविवार को महापंचायत और रैली के बाद पूर्व राजपरिवार ने 14 नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. हालांकि ये मामला 10 दिन पुराने रामनवमी के दिन हुई घटना के सिलसिले में दर्ज करवाया गया है. ऐसे में अब राजपूत समाज और पूर्व राजपरिवार के साथ समाज दो धड़ों में बटता दिख रहा है.
कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया की पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व राजपरिवार के सदस्य हर्षवर्धन सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी उदय विलास पैलेस समेत राजेंद्र सिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी पारडा सकानी, वीरेंद्र सिंह पुत्र यादवेंद्र सिंह राजपूत निवासी पीठ और भोपाल सिंह पुत्र करण सिंह राजपूत निवासी सीमलवाड़ा की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसमें बताया कि श्रीलक्ष्मण राजपूत छात्रावास डूंगरपुर के नाम से ट्रस्ट राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास अधिनियम 1959 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है. जिसके अध्यक्ष सोल ट्रस्टी महारावल महिपाल सिंह पुत्र महारावल स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह डूंगरपुर है. हर्षवर्धन सिंह अभी ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष है. जबकि अन्य तीन उसके प्रबंध समिति के सदस्य हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, 30 मार्च को रामनवमी के दिन आरोपी राय सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी नाहर मगरा कंपा डूंगरपुर समेत 14 नामजद और राजपूत समाज के अन्य लोग श्रीलक्ष्मण राजपूत छात्रावास में दीवार फांदकर जबरन घुसे थे. छात्रावास में तोड़फोड़ की और सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर चोरी कर ले गए. वहीं उसके बाद से छात्रावास में बैठक और धरना प्रदर्शन का दौर जारी है. छात्रावास को जबरन हड़पने की नियत से रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे छात्रावास में रहने वाले छात्रों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है. जबकि इन दिनों विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हैं. पूर्व राजपरिवार के सदस्य हर्षवर्धन सिंह ने छात्रावास में चल रहे धरना प्रदर्शन को तत्काल हटाने की मांग की है.
पढ़ेंपलाड़ा का बड़ा बयान, कहा- राजपूत समाज को चुनाव में मिले प्रतिनिधित्व, वरना दोनों पार्टियों को सिखाएंगे सबक
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
30 मार्च को राजपूत समाज के छात्रावास में तोड़फोड़, चोरी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें आरोपी राय सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी नाहर मगरा कंपा, जितेंद्र सिंह पुत्र छत्तर सिंह ददोदिया, विक्रम सिंह पुत्र माधवसिंह वागदरी, राजेंद्र सिंह पुत्र किशोर सिंह निवासी जयहिंद नगर, जितेंद्र सिंह पुत्र भूपत सिंह निवासी शिवाजी नगर, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र तखत सिंह राजपूत निवासी शिवाजी नगर, दिग्विजय सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शिवाजी नगर, गुमानसिंह पुत्र जसवंत निवासी वालाई, प्रहलाद सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासी चिबूडा, राजेंद्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह राजपूत निवासी मांडव, तखत सिंह पुत्र दयसिंग निवासी मांडव, नागेंद्र सिंह पुत्र सज्जन सिंह निवासी सटोडा, फतेह सिंग पुत्र शंभूसिंह निवासी घोड़ापला, धर्मवीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी भेहणा को नामजद किया है. जबकि राजपूत समाज के अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
10 दिन पहले हुए थे क्रॉस केस दर्ज
30 मार्च के दिन हुए घटना को लेकर कोतवाली थाने में 31 मार्च को दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दी गई थी. इसे लेकर भी क्रॉस केस दर्ज हुए. श्रीलक्ष्मण राजपूत छात्रावास के वार्डन मोहब्बत सिंह राजपूत समेत चार लोगों की ओर से रिपोर्ट दी गई. इसमें राय सिंह राजपूत, भोपाल सिंह राजपूत, जितेंद्र सिंह ददोडीया, विक्रम सिंह समेत अन्य के खिलाफ जबरन छात्रावास में घुसने, तोड़फोड़ ओर कैमरे चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जबकि दूसरे पक्ष ने भोपाल सिंह पुत्र केसर सिंह पंवार निवासी खुमानपुर की ओर से वार्डन मोहबत सिंह, समर सिंह के खिलाफ छात्रावास में जाने से रोकने, मारपीट और अंदर बंद करने का केस दर्ज करवाया था. दोनो ही मामले पहले से दर्ज है जिसकी पुलिस अभी जांच कर रही है.