डूंगरपुर.कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर लॉकडाउन के बीच इमरजेंसी सेवाओं के अलावा पूरा बाजार बंद रहा. वहीं शहर के हालातों का जायजा लेने एक बार फिर SP खुद सड़क पर निकल पड़े हैं. सड़क पर निकले SP ने बैंकों के बाहर लगी भीड़ को हटवाया. इसके अलावा ड्रोन के जरिए शहर भीतरी भाग के हालातों का जायजा भी लिया गया.
एसपी के साथ डीएसपी प्रभाती लाल और शहर कोतवाल चांदमल सिंगारिया भी मौजूद रहे. एसपी शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरे तो कई बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई थी. सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं की जा रही थी. जिसे देखते हुए बैंकों के बाहर लगी भीड़ को हटवाया गया और लोगों को दूरी बनाकर खड़े रहने की हिदायत दी गई.
यही नहीं कई लोग बेवजह ही घरों से बाहर निकले हुए भीड़ में बातचीत करते और दोपहिया वाहन लेकर घूमते नजर आए. एसपी ने दोपहिया वाहनों को जब्त करने के निर्देश दिए और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत भी दी.