राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकारः डूंगरपुर के 168 पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच के उम्मीदवार तय

डूंगरपुर में पंचायतीराज चुनाव 2020 के पहले चरण में 168 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच के उम्मीदवारों की तस्वीर गुरुवार देर शाम को साफ कर दी गई है.

Sarpanch and Wardpanch candidates decided in 168 Panchayats of Dungarpur,  Dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर के 168 पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच के उम्मीदवार तय

By

Published : Jan 9, 2020, 7:57 PM IST

डूंगरपुर. पंचायतीराज चुनाव 2020 के पहले चरण में 168 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच के उम्मीदवारों की तस्वीर गुरुवार देर शाम को साफ हो गई. ग्राम पंचायत सामलिया में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए, लेकिन अधिकृत घोषणा शेष है. वहीं अन्य पंचायतों में बचे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है.

डूंगरपुर के 168 पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच के उम्मीदवार तय

पहला चरण का मतदान 17 जनवरी को होगा

पंचायतीराज चुनावों को लेकर पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया दो दिनों तक चली. जिले के 4 पंचायत समितियों डूंगरपुर, सागवाड़ा, सीमलवाड़ा और बिछीवाड़ा में 168 ग्राम पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया हुई. बुधवार को नामांकन के बाद गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. इसके अलावा शाम तक नामांकन वापसी का दौर चला.

पढ़ेंःभरतपुरः पंचायत चुनाव में बांटने के लिए तैयार की जा रही शराब जब्त, एक गिरफ्तार

इस दौरान सागवाड़ा पंचायत समिति के सामलिया ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए बुधवार को कुल 7 नामांकन जमा हुए थे. गुरुवार को नाम वापसी के दौरान सरपंच पद के 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए, जिस कारण रमेशचंद्र डिंडोर निर्विरोध सरपंच चुने गए. लेकिन इसकी अधिकृत घोषणा बाद में होगी.

पढ़ेंःपंचायती राज चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित, एकता से चुनाव लड़ने की बात पर जोर

इसके अलावा जिले में 167 ग्राम पंचायतों में सरपंच और 168 पंचायतों में 1270 वार्डपंच के पदों के लिए बचे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है और पंचायतों के चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. वहीं नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद देर शाम को रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के दल भी डूंगरपुर लौट आएं है. आठ दिनों तक प्रत्याशी चुनाव प्रचार करेंगे और इसके बाद 17 जनवरी को पहले चरण का मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details