डूंगरपुर.जिले के नेशनल हाईवे 48 पर सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर (Road Accident in Dungarpur) गई. हादसे में कार सवार एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को गुजरात अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बिछीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
Road Accident in Dungarpur: अनियंत्रित होकर खाई में पलटी कार, एक की मौत...5 घायल
डूंगरपुर जिले में सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर (Road Accident in Dungarpur) गई. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- Road Accident in Udaipur: ट्रेलर ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत...7 घायल
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह एक कार उदयपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही थी. नेशनल हाईवे 48 पर बरोठी में कार अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में गिर गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बिछीवाड़ा अस्पताल में रखवाया है. पुलिस ने बताया कि हादसे में 12 वर्षीय नितिन सोनियाला एमपी निवासी की मौत हो गई. साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका गुजरात के एक अस्पताल में उपचार जारी है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.