राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के जन्मदिन पर काटा केक, काली बाई और नाना भाई की शहादत को याद किया - जन्मदिन

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जन्मदिन और शहादत को लेकर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियकांत पंड्या, प्रधान लक्ष्मण कोटेड सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले केक काटा और राहुल गांधी का जन्मदिन मानते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए.

राहुल गांधी के जन्मदिन पर काटा केक, काली बाई और नाना भाई की शहादत को याद किया

By

Published : Jun 19, 2019, 4:40 PM IST

डूंगरपुर.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में केक काटा गया. वही शिक्षा की देवी कही जाने वाली काली बाई ओर नाना भाई खाट के शहादत को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई.

राहुल गांधी के जन्मदिन पर काटा केक, काली बाई और नाना भाई की शहादत को याद किया

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जन्मदिन और शहादत को लेकर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियकांत पंड्या, प्रधान लक्ष्मण कोटेड सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले केक काटा और राहुल गांधी का जन्मदिन मानते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद कांग्रेस कमेटी में वीरबाला कालीबाई और उनके गुरु नाना भाई खांट के शहादत को नमन करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शो को जीवन मे उतारने की अपील की.

इसके बाद कांग्रेस और श्रीकृष्णा कल्याण सेना की ओर से तहसील चौराहा पर स्थित काली बाई और नानाभाई पार्क में नाना भाई की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए शहादत के जयकारे लगाए. कांग्रेस से नगर अध्यक्ष शार्दूल चौबीसा, लक्ष्मीलाल जैन काका, उर्मिला अहारी, सुखदेव अहारी सहित कई मौजूद थे. वही कल्याण सेना के संस्थापक जिग्नेश वैष्णव, नरेश बासड, जनक सोमपुरा मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details