डूंगरपुर.लॉकडाउन की वजह से जिले में तीन महीनों से निजी बसों के चक्के थमें हुए हैं. बावजूद इसके निजी बसों के संचालक टैक्स, फाइनेंस की किश्तों समेत चौतरफा मार झेल रहे हैं. ऐसे में बस ऑपरेटर अब सरकार से टैक्स माफ करने की गुहार लगा रहे हैं.
जिले में निजी बस ओपेरेटरों ने बसों पर लगने वाले टैक्स को माफ करने की मांग को लेकर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में 6 माह का टैक्स माफ करने की मांग की गई है. एसोसिएशन के अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि, पिछले तीन माह से कारोबार पूरी तरह बंद है. इस जनजाति क्षेत्र में कोई भी बस ऑपरेटर आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. सभी ऋण के माध्यम से बसों का संचालन करते है और अपनी आजीविका चलाते हैं.