डूंगरपुर. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के दौरे को लेकर भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में अचानक बत्ती गुल हो गई तो मंत्री ओर सांसद समेत भाजपा के स्थानीय नेताओं को अंधेरे में बैठना पड़ा. इस दौरान ऑडिटोरियम में मौजूद भाजपा नेताओं ने मोबाइल की लाइट जलाकर रोशनी की और इसी बीच बैठक जारी रखी गई. करीब दस मिनट बाद जनरेटर चालू कर बिजली को शुरू किया जा सका.
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के दौरे के तहत शनिवार दोपहर को नगर परिषद के ऑडिटोरियम हॉल में भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान BJP नेता केंद्र सरकार की योजनाओं और संगठन गतिविधियों को लेकर संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान शहर सहित ऑडिटोरियम में बिजली गुल हो गई. इस दौरान पूरे ऑडिटोरियम में अंधेरा छा गया. अर्जुनराम मेघवाल मंच पर बैठे थे और उनके पास ही सांसद कनकमल कटारा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या बैठे रहे. जिलाध्यक्ष ने अपना मोबाइल निकलते हुए लाइट जलाकर रोशनी की. इसके बाद ऑडिटोरियम में मौजूद सभी कार्यकर्ता ने भी अपने मोबाइल की लाइट जलाकर रोशनी की.